नरवर :- मप्र जन अभियान परिषद विकासखंड नरवर की विकास खण्ड स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जनपद पंचायत सभागार नरवर में रखी गई। प्रस्फुटन,नवांकुर व मेंटर्स की मासिक समीक्षा बैठक हर माह के पहले सोमवार को होती है इस बैठक में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति,नवांकुर संस्थाएं तथा मेंटर्स की समीक्षा की जाती है। बैठक का शुभारंभ सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया I इसके पश्चात ऐसे कार्यकर्ताओं जो परिषद से संबद्धत रहते हुए विगत चुनावों में जनप्रतिनिधि चुने गए हैं उनका माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया I

इसमें प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार कर दीवार लेखन अधिक से अधिक करें जिससे पात्र लोग योजना का लाभ ले सकें।वहीं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों को बताया कि प्रत्येक गुरुवार को ग्राम में चौपाल लगाकर बैठक करें और ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दें तथा नवांकुर संस्थाएं व मेंटर्स अपने-अपने सेक्टर में सेक्टर की बैठक प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे बुधवार को करें जिसमें सेक्टर की समस्त प्रस्फुटन समितियों को बुलाकर बैठक कर उनको बताएं कि सरकार गरीबों,आदिवासियों को बहुत सारी जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है उनका लाभ लें।

इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक महेश परिहार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी समितियां 12 जनवरी को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम करते हुए स्वामी विवेकानंद जी की जयंती सभी ग्रामों में मनाएं। सभी नवांकुर संस्था प्रमुख अपने कार्यालयों पर 26 जनवरी को ध्वजारोहण करें तथा अपने सेक्टर की प्रत्येक प्रस्फुटन समिति के जन सूचना केंद्र पर भी कराएं। 24 जनवरी को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष माँ नर्मदा के जन्मोत्सव पर सिंध नदी की महा आरती का आयोजन किया जाना है इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें lबैठक में परामर्शदाता सचिन शर्मा,पवन भार्गव, नवांकुर संस्था प्रमुख नरेंद्र सेन, लोकेन्द्र शर्मा ,संदीप शर्मा सहित विकास खण्ड की समस्त प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स :